कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने लौटाए चोरी गए आभूषण, फरियादी ने एसपी से शिकायत कर कहा आभूषण नकली दिए

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अजन्दा में दो वर्ष पहले हुई चोरी के बाद बरामद हुए माल को न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने फरियादी को लौटाए हैं। आभूषण मिलने के बाद फरियादी ने शिकायत की है कि उसे लौटाए गए आभूषण नकली है।

 

फरियादी भावसिंह पिता तेनसिंह अजंदा बाजार फलिये ने आलीराजपुर एसपी हंसराज सिंह को आवेदन दिया। उसने मांग रखी कि चोरी हुए चांदी के आभूषण उसे वापस दिलाए जाए। आवेदन में उसने बताया कोर्ट से लगभग 4 किलो चांदी के आभूषण लिखे है लेकिन मुझे सिर्फ एक किलो 500 ग्राम चांदी दी गई है, वह भी नकली बताई गई है।

उसने बताया मंगलवार को न्यायालय से चांदी के लिए वकील करके चांदी छुड़ाना की सूचना दी गई। इसके बाद फरियादी ने वकील किया और चांदी के लिए नानपुर पुलिस थाने पहुंचा। रकम उसे फोटो खींचकर सुपुर्द की गई। जब रकम लेकर पीड़ित जिला मुख्यालय पर पहुंचा तो वह रकम नकली बताई गई। उसने बताया कि यह गोटा चांदी की है जो जोबट बाजार से खरीदी गई है।

मामले में एसपी हंसराज सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कोर्ट के आदेश से नानपुर पुलिस द्वारा चोरी किए आभूषण आवेदक के सुपुर्द किए गए हैं। आवेदक का कहना है कि जो माल उन्हें दिया गया है वह उनका नहीं है या फिर नकली है। आवेदन मिला है उसकी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।