श्रावण सोमवार पर शिवभक्तों ने आमरस अर्पित की पूजा-अर्चना

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
श्रावण सोमवार के दूसरे सप्ताह में खंडवा-बड़ौदा रोड स्थित निलकंठेश्वर महादेव मंदिर व बड़चौक के राजा श्री राम मंदिर समेत अंचल के सभी मंदिरों पर आज सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा है। दूसरे श्रावण को लेकर भक्तों में अपार उत्साह था और इस दौरान दर्शनार्थी शिव मंदिरों में बिल्व पत्र, पीपल, दूध व फलों का रस लेकर पहुंचे। इस मौके पर भक्तों ने आम के रस से शिवलिंग अर्पित कर पूजा-अर्चना की। गौरतलब है कि महादेव के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और विद्युत रोशनी से मंदिर जगमगा रहे हैं। शिव मंदिरों पर दर्शनार्थियों का जमावड़ा होने से पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए मौजूद रहा।