टीचर के डांटने पर घर से भागा 14 वर्षीय बालक को रेलवे पुलिस ने जांच कर परिजनों के किया सुपूर्द

- Advertisement -

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद
गुरुवार को गाड़ी संख्या 12962 अवंतिका एक्सप्रेस के दाहोद स्टेशन आगमन पर समय 9 बजकर 18 मिनट पर एक घर से निकला हुआ लड़का नाम हर्षित शर्मा पुत्र मनोज शर्मा उम्र 14 वर्ष निवासी अब्बास नगर के पास शहीद भगत सिंह नगर एयरोसिटी भोपाल को ऑन ड्यूटी टीसी दाहोद कृष्णानंद द्वारा आरपीएफ पोस्ट दाहोद स्टेशन पर लाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु ऑन ड्यूटी कांस्टेबल परमजीत मलिक को सुपुर्द किया जिसे आरपीएफ पोस्ट पर रखा गया। वहीं शुक्रवार को को आईपीएफ/डीएचडी गौरी शंकर गौतम व एसआईपीएफ जेपी सिंह द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लड़के ने अपने स्कूल की टीचर द्वारा डांटने की वजह से ट्यूशन जाते समय चुपचाप घर से निकलना बताया। उक्त लड़के से उसके पिताजी का मोबाइल नंबर लेकर बात की तो पता चला कि उक्त लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना गांधीनगर भोपाल मध्यप्रदेश में एफआईआर नंबर 0294 12 सितंबर समय 10.04 बजे धारा 363 भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज कराई गई है। पश्चात पुलिस थाना गांधीनगर भोपाल के प्रभारी अधिकारी तरुण सिंह भाटी से मोबाइल पर संपर्क किया, तो उन्होंने उक्त एफआईआर का दर्ज कर बालक को उसके परिवारों को सुपूर्द कर देने के लिए सहमति जताई है। आज सुबह समय लगभग 8.30 बजे उसके बड़े मामा डॉक्टर अशोक दुबे के दाहोद स्टेशन आकर उपस्थित होने पर उक्त लड़के की सहमति व इच्छा अनुसार अपने मामा के साथ घर जाने हेतु सुपुर्दगी पंचनामा के तहत अन्य आवश्यक कार्यवाही पश्चात सुपूर्द किया।
)