अतिक्रमण करने पर नगर पालिका ने की तीन दुकानें सील

- Advertisement -

राजेन्द्र शर्मा@ ब्यूरो चीफ, दाहोद

दाहोद शहर के गांधी चौक में स्थित सब्जी मंडी के सामने नगर पालिका शॉपिंग सेंटर की तीन दुकानों को नगर पालिका द्वारा सील कर देने से शहर में हड़कंप मच गया। गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर अस्थाई अतिक्रमण दूर करने की कार्यवाही चल रही है जिसके चलते आज गांधी चौक में यह दुकानों के बहार दुकान का माल सामान रखकर अतिक्रमण का ध्यान में आते ही तथा बार-बार सूचना देने के बावजूद भी अतिक्रमण जैसा का तैसा रहने पर तथा अतिक्रमण करता रहने पर नगर निगम से किराए पर ली गई दुकान को दूसरे को किराए पर चढ़ा कर संचालन करने का ध्यान में आने पर दो दुकानों को पालिका कर्मचारियों ने सील मार दी एवं एक बंद दुकान जिसका किराया काफी सालों से बकाया रह रहा था उसे भी नगर पालिका ने सील कर दिया। पालिका द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही से शहर में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी अनुसार पिछले कई दिनों से स्वच्छ दाहोद मिशन के अंतर्गत पालिका द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है जिसके चलते आज सवेरे शहर के गांधी चौक स्थित नगर पालिका शॉपिंग सेंटर की दो दुकानों के बाहर माल सामान रखकर अतिक्रमण करा होने का ध्यान में आते ही पुलिस ने दोनों दुकानों पर जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि यह दोनों दुकाने नगर पालिका ने जिसे किराए पर दी थी। उसने यह दोनों दुकाने किराए पर चढ़ा कर संचालित करने के लिए अञ व्यक्ति को दे दी है। जिसके बाद एक्शन में आई पालिका की टीम ने प्रकाश दयाराम पतमानी, मुर्तुजा फखरुद्दीन गाडरीवाला की दोनों दुकानों को सील मार दी थी जिसके बाद यह दोनों दुकानों के पास में आई एक और बंद दुकान की पूछताछ करने पर पालिका की टीम को पता चला कि यह दुकान का किराया काफी सालों से बकाया है जिसके चलते पालिका की टीम ने तीसरी दुकान को भी सील मार दिया था । पालिका की पिछले कई दिनों की उत्कृष्ट कार्यवाही के चलते नगरजनों में हाल फिलहाल संतुष्ट है परंतु पालिका द्वारा यह कार्रवाई कितने दिन तक चालू रहेगी या शहर के अन्य इलाकों में भी पालिका सख्त कार्रवाई करेगी जैसे सवाल भी शहर में चर्चा के विषय बने हुए हैं।