फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट, आरोपी फरार

- Advertisement -

गौरव कटकानी, कालीदेवी

दिनांक 12/06/2023 को करीब 2 बजे के आस पास एल. एन. टी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ 2 अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया ।

जानकारी अनुसार एल. एन. टी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी तुसार पिता प्रकाशचंद्र सोलंकी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वरिया थाना रावटी जिला रतलाम हाल मुकाम गोपाल कॉलोनी झाबुआ अपने साथी कर्मचारी दिलीप सिंह हटीला सुबह 6.30 बजे झाबुआ से समूह की किश्तों का कलेक्शन करने के लिए निकले थे । कर्मचारी ग्राम माछलिया से किश्त लेकर ग्राम कुशलपुरा पहुंचे एवम वहा से भी अपनी किश्तों का कलेक्शन कर करीब 8.30 बजे ग्राम पांनकी पहुंचे जहा से 1 समूह की किश्त ली वहा से 9 बजे ग्राम आंबा पहुंचे जहां से 3 समूह की किश्तों ली तथा सभी किश्तों के रूपयो का हिसाब ऑनलाइन कर दिया था स्वीप मशीन बंद हो जाने के कारण 2,65,000 की एक कलेक्शन शीट तैयार की । जहा से करीब 2 बजे झाबुआ जाने के लिए ग्राम रातिमाली होते हुए झाबुआ के निकले थे । जैसे ही एल. एन. टी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ग्राम रातिमाली पहुंचे घाट लगाए 2 व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आए एवम कर्मचारी की गाड़ी में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया जिससे कर्मचारी को चोट आई तथा फालिया दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके पास बैग में रखे 2,65,000 रूपये नगदी , दो vivo कंपनी के मोबाईल , दो बायोमेट्रिक मशीन , दो पर्स और जरूरी कागजात लेकर ग्राम आंबा की तरफ भाग निकले । कर्मचारी द्वारा वहा से गुजरने वाले व्यक्ति को रोक कर डायल 100 को सूचना दी तथा उक्त घटना की जानकारी मैनेजर मदनसिंह भूरिया को दी । मैनेजर द्वारा अपने कर्मचारी का इलाज करवाकर अपने साथ कालीदेवी थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने आए । कर्मचारियों का कहना है कि वे लूट करने वाले लोगो को सामने आने पर पहचान लेंगे । पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध क्रमांक 218/2023 की धारा 394 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है ।