खण्ड स्त्रोत समन्वयक व लेखा-पाल को ज्ञापन सौंपा, अतिथि शिक्षकों का भोपाल में चल रहे धरने को दिया समर्थन

- Advertisement -

आरीफ हुसैन ,चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

विकास खण्ड आज़ाद नगर में अतिथि शिक्षक हड़ताल पर उतरे चंद्रशेखर आजाद नगर के अतिथि शिक्षक भोपाल में चल रहे धरने को दिया समर्थन। अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर चंद्रशेखर आजाद नगर विकास खण्ड के अतिथि शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर उतर गये। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भोपाल में चल रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में उन्होंने यह निर्णय लिया।हड़ताल पर जाने के लिए खण्ड शिक्षा की अनुपस्थिति में खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेंद्र सिंह डावर, लेखा- पाल  देवेन्द्र कुमार तिवारी को ज्ञापन सौप कर जानकारी दी। ज्ञापन में बताया गया कि अतिथि शिक्षक पिछले 10, 12 वर्षो से मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अल्प वेतन में भाजपा सरकार ने अतिथि शिक्षकों का शोषण किया नियमितीकरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वर्तमान में कॉंग्रेस सरकार ने वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था। लेकिन उसे आज तक नहीं निभाया। इसी के चलते हमने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर अतिथि शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भिका गणावा ने ज्ञापन का वाचन किया एवं अतिथि शिक्षक के उपाध्यक्ष फूल सिंह बारिया, अलकेश सोलंकी, सुरेश वसुनिया, विकास गणावा, वेरसिंह मेड़ा, मीडिया प्रभारी राकेश जमरा, दिलीप चौहान, कैलाश मेड़ा, भारत सिंह मेड़ा समस्त अतिथि शिक्षक साथियों की सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि शासन प्रशासन तक अपनी मांगो को पहुँचाने के उद्देश्य से आज दिनांक से हड़ताल पर जा रहे हैं।