जनजागृति का अलख जगाने नगर में प्रवेश करेगा चेतन्य रथ

- Advertisement -

थांदला। परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तीन चैतन्य रथ देश के अलग-अलग राज्यों में 21 मार्च 22 को माताजी की जन्म स्थली छिंदवाड़ा से जनजागृति का अलख जगाने भ्रमण पर निकले थे। ये तीनों रथ 21 मार्च 2023 को पुन: छिंदवाड़ा पहुचेंगे।

इसी कड़ी में दिनांक 30/01/23 को प्रातः 9.30 बजे हमारे नगर थांदला में इस दिव्य चेतन्य रथयात्रा का मंगल आगमन हो रहा है। नगर भ्रमण शोभायात्रा के रूप में शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर , गवली मोहल्ला से बड़े रामजी मंदिर ‌से आजाद चौक से ‌मठ वाला कुआ से रामेश्वर मंदिर होते हुए बस स्टेंड पर पूर्ण होकर पेटलावद कि ओर प्रस्थान करेगी ।

उल्लेखनीय है कि परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी द्वारा प्रदत्त सहजयोग की सरल और आसान पद्धति के माध्यम से आज विश्व के 140 से ज्यादा देशों के लाखों परिवार ध्यान योग अपनाकर, सहज साधना करते हुए स्वस्थ और तनाव मुक्त हो रहे है। उनका जीवन सुख-शांति के साथ आनंदमयी बन गया है। सहज योग ध्यान सभी धर्मों और सभी आयु वर्ग के प्रत्येक मानव के लिए अनुकूल होकर पूर्णतया निशुल्क है । सहज योग परिवार थांदला ने समस्त नगर वासियों से निवेदन किया है कि शोभायात्रा में शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ लें ।