खेल युवा महोत्सव संपन्न, अतिथियों ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

थान्दला युवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में #स्वामी विवेकानन्द जयंती पर #खेल युवा महोत्सव के समापन समारोह में  भाजपा के  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेष  दुबे, जिलाध्यक्ष ओम शर्मा, जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़, विधायक गुमानसिंह डामोर,फकीरचन्द  राठौर, बंटी  डामर, पारस तलेरा, राजेन्द्र सोनी, राकेश सोनी , पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता, कृष्णपाल गंगाखेड़ी, कल्याणसिंह डामोर, भुपेश सिंगोड़, कल्याणपुरा मण्डल अध्यक्ष भूरू जी, आईटीसेल  संयोजक सौरभ , अर्पित, दिनेश सहित अन्य अतिथियों का  बालिकाओं द्वारा बैच लगा कर स्वागत किया गया तथा संरक्षक कलसिंह भाबर द्वारा स्मृतिचिह्न सप्रेम भेंट की, प्रतियोगितायों  में  100 मी. दौड़ में प्रथम सुनिल रावत आलिराजपुर, द्वितीय मुकेश बामनिया सुतरेटी, प्रीतम वसुनिया थान्दला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, खो -खो बालिका में प्रथम स्थान पर शा. क. विद्यालय चापानेर व द्वितीय स्थान पर शा. हाईस्कूल भगोर ने प्राप्त किया,  फुटबॉल में प्रथम स्थान युथ क्लब झाबुआ रही तो द्वितीय स्थान पर उदय क्लब झाबुआ रही, कब्बड्डी जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर दौतड़ की टीम रही तो द्वितीय स्थान पर गोपालपूरा ने प्राप्त किया, कब्बड्डी सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान स्टार क्लब झाबुआ ने तो द्वितीय स्थान रोटला ने प्राप्त किया, 100 मी.  दौड़ बालिका में रीता भगौर ने पहला स्थान प्राप्त किया, क्रिकेट में पहले स्थान पर करपटिया की टीम व द्वितीय आज़ाद क्लब सुतरेटी रही, आदि प्रतिभागीयों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया व उज्जवल भविष्य की आशा करते हुए शुभकामनाएं दी | खेल युवा महोत्सव में  प्रतिवर्ष कुल 1800 प्रतिभागी भाग लेते है |

आज़ाद युवा मित्र मण्डल सफल कार्यक्रम के लिये सभी को जिन्होंने प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया ,मीडीया के साथी बंधुओं का आभार व  बहुत बहुत धन्यवाद देते है |

कार्यक्रम में खेल संयोजक संजय भाबर , खेल प्रभारी यशवंत बामनिया , सह-प्रभारी लालचंद देवल , प्रशान्त उपाध्याय,दीपक राठौर , दुर्गेश मुणिया, मांगू डामोर , मुकेश बामनिया, गुरूजी सिंगाड़, सुनिल भूरिया, बलवंत कटारा, सोहन बामनिया, बस्सु निनामा , दिनेश पलासिया, शम्भूसिंह डामोर , जितेन्द्र प्रजापत , भावेश भानपूरिया , आशुतोष राठौर , बाबूलाल बारिया, सुरज अईडिया , राजू गणावा , मोहन गणावा , सहित अन्य सभी उपस्थित थे |

)