51 फीट के रावण का हुआ दहन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला। दशहरा पर्व के अवसर पर देर शाम बुराई के प्रतीक रावण के 51 फीट के पुतले का दहन नगर परिषद द्वारा आयोजित 56वें विजया दशमी मेले में किया गया। दहन के अवसर पर हजारों की सख्यां में नगर वासीयों एवं ग्रामवासी पंहुचे। अवसर पर आयोजित धर्मसभा को सम्बोधीत करते हुए पिपलखुंटा महंत दयारामदासजी महाराज ने सम्बोधीत करते हुए कहा सत्य पर असत्य की जित का प्रतिक इस पर्व पर भगवान श्री राम के आदर्श जीवन से प्रेरणा चाहिए जब व्यक्ति किसी पद पर आसिन होता है या उसे कोई शक्ती प्राप्त होती है तब उस पर असत्य का प्रकोप भी बड़ता जाता है । ऐसे समय को व्यक्ति को चाहिए कि असत्य के प्रकोप को सत्य की शक्ति से परास्त करे। श्रीराम की तरह शक्तीयों का सदकार्यो मे उपयोग करे व हमेशा सत्य पर अडिग रहे। सभा को विधायक कलसिंह भाबर, कलेक्टर आशीष सक्सेना, एसपी महेश चन्द्र जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, सांसद प्रतिनिधी गुरुप्रसाद अरोरा ने भी सम्बोधीत किया व दशहरा पर्व के महत्व का बखान किया। कार्यक्रम के शुभांरभ पर पर पुष्प रुपी एवं शब्द रुपी स्वागत नण्पण्अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा किया गया। श्री बडे रामजी मंदिर के नगर भ्रमण के पश्चात मेला स्थल दशहरा मैदान में पहुंचने के उपरान्त समस्त आगन्तुक अतिथि गण रावण दहन स्थल पर पहुचें जहा आतिशबाजी के साथ 51 फीट के रावण का दहन किया गया। अवसर पर प्रदेश मंत्री सगीता सोनी, अशोक अरोरा, राकेश सोनी, श्यामा ताहेड़, महेश नागर, अमित शाहजी, अरविन्द रुनवाल, पारस तलेरा, सुजित भाबर,लखन भगोरा, पार्षद गजेन्द्र चौहान, रोहीत बैरागी, लक्ष्मण राठौड, पीटर बबेरिया, गोलु उपाध्याय, लीला मिकु भाबर, राजेश जैन, गोपाल वैरागी, जानकीलाल राठौड सहीत नप कर्मचारी उपस्थीत रहे। संचालन मेला प्रभारी अशोक चौहान एवं आभार सीएमओ अशोक शर्मा द्वारा किया गया।