किसान संदेश यात्रा समापन, किया आतंकवाद का पुतला दहन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा थान्दला द्वारा आयोजित किसान संदेश यात्रा का समापन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी ने बताया कि किसान संदेश यात्रा स्थानीय हनुमान मन्दिर बावडी से रैली के रूप में पूरे नगर में नारों को गुंजायमान करते हुए आजाद चौक पहुँचकर एक वृहद बैठक सभा के रूप में परिवर्तित हुई ।
कार्यक्रम में विधानसभा के किसान, सरपंच, पंचगण को सम्बोधित करते हुए जिले के जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा किसानो के हित में किये गये कार्यो का ब्योरा दिया । क्षेत्र के विधायक कलसिंह भाभर ने सडक, तालाब, कुए व अन्य हितकारी योजनाएं की बात रखी कार्यक्रम को थांदला नगर प्रभारी लक्ष्मण नायक, आदिवासी नेता श्यामा ताहेड, किसान नेता गणराज आचार्य, मण्डल अध्यक्ष मेघनगर मुकेश मेहता, रमेश बारिया आदि ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम में पिछडा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष सोनी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष  भानपुरिया, जिला महामंत्री प्रफुल बाफना, जिला मंत्री सुनिता भुरिया, सुनिता पंवार, मण्डल अध्यक्ष बंटी डामोर, नगर अध्यक्ष नटवर पंवार, विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, पीटर बबेरिया, मोन्टू उपाध्याय, देवीसिंह देवदा, सोहन सिंगाड, सुरेश राठौड, रादुसिंह डामोर, दिलीप डमोर, कमलेश मचार, दलसिंह बरजोट, दयाल भाबर,  नरसिंह भाबर, प्रकाश डामोर, भावेश भानपुरिया एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष बंटी डमोर ने तथा आभार नगर अध्यक्ष नटवर पंवार ने माना । कार्यक्रम के पश्चात अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादियो द्वारा किया जाने के विरोध में आतंकवाद का पुतलादहन किया एवं यात्रियों को श्रद्धांजली दी गई ।