सुंदरकांड-शोभायात्रा का आयोजन 29 से

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
प्रात: काल मे श्रद्धालुओं द्वारा शीतला माता को जल चढ़ा कर पूजा अर्चना की जा रही है। होलिका दहन से शीतला सप्तमी तक प्रतिदिन श्रद्धालुओ द्वारा विशेकर महिलाओं द्वारा शीतला माता जल चढ़ाकर पूजन अर्चना की जा रहा है। मंदिर के पुजारी समरथ प्रजापत ने बताया कि अल सुबह से ही माता के पूजन हेतु श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि शीतला सप्तमी पर विशेष आयोजन किए जाएंगे, जिसमे 29 मार्च को सायं सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा व 30 मार्च सप्तमी पर प्रजापत समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी।