सरस्वती नदंन स्वामी महाराज भजनाश्रम मे जन्मोत्स महापर्व व नाम सकीर्तन सप्ताह का समापन शुक्रवार को

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

सरस्वती नदंन स्वामी महाराज भजनाश्रम में विगत 3 जनवरी से चल रहे जन्मोत्स महापर्व एवं नाम सकीर्तन सप्ताह का समापन शुक्रवार को होगा। दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ अखंड नाम संर्कीतन का समापन होगा व ततपचात श्रद्धालुओं हेतु महाप्रसादी का आयोजन एवं भजन मंडली की विदाई होगी। विगत सात दिनों से यहां भक्तों का ताता लगा रहा। प्रातः एवं सायं के समय महाआरती में एंव नाम सकिंर्तन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने उपस्थीत हो कर धर्म लाभ लिया। इसी क्रम में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने वैकुंठ धाम गुरुद्वारा पंहुच कर र्दान लाभ लिया। उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवास सोनी ,न.प. अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थीत भी पंहुचे। इसी क्रम में बासंवाड़ा राजस्थान के न.प. अध्यक्ष जिनेन्द्र त्रिवेदी ने भी सपरिवार उपस्थीत होकर धर्मलाभ लिया।

जन्म से दृश्टीहिन पर गुरु भक्ती में
नाम संकिर्तन के दौरान किर्तन करने हेतु बड़ोदा के दवोई तहसील से आए जगदीश भाई किर्तन के दौरान तबला वादन कर रहे है। जगदी भाई जन्म से ही दृश्टी हीन है। मगर फिर भी तबला वादन में निपुर्ण है वे विगत 9 बरसोों से सरस्वती नदंन स्वामी महाराज भजनाश्रम वैकुंठधाम गुरुद्वारा आ रहे व तबला वादन कर भजन मंडली के साथ गुरु भक्ती कर रहे है । नाम संकिर्तन में आने वाले सभी श्रद्धालओं को जगदी भाई अपने हुनर एवं गुरु भक्ती से प्रभावीत कर गुरु वंदना हेतु प्रेरित कर रहे है।