लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने कर्मचारियों द्वारा ली गई मतदाता जागरूकता की शपथ

- Advertisement -

थांदला। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय थांदला अगराल में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर जिला झाबुआ नेहा मीना के मार्गदर्शन में मतदान दलों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन सहायक निर्वाचन अधिकारी तरुण जैन अनु विभागीय  अधिकारी राजस्व थांदला द्वारा समस्त कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई । साथ ही अनुरोध किया गया कि आगामी 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें । 

इस हेतु हम सभी को अभियान चलाकर कार्य करना है तथा अपने कार्यक्षेत्र में विभिन्न माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना है साथ ही निर्वाचन कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कल 7 कक्षा में 1593 कर्मचारियों ने मतदान संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें मास्टर ट्रेनर ने सैद्धांतिक प्रशिक्षण के साथ मशीन संचालन की बारिकियों से कर्मचारियों को अवगत कराया । इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी तरुण जैन सहायक आयुक्त निशा मेहरा एवं नायब तहसीलदार एवं प्रशिक्षण प्रभारी पलकेश परमार द्वारा महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था में संस्था प्राचार्य बी. एस . बारिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी  स्वरूप श्रीवास्तव व  नारायण सिंह नायक एवं खंड स्त्रोत समन्वयक  महेश सोलंकी वह  संजय सिकरवार का सहयोग रहा।