मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में मुख्यमंत्री ने सौंपे जिले के 244 बच्चों को लेपटॉप

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आज लाल परेड ग्राउंड भोपाल में लेपटॉप वितरण कार्यक्रम स्वयं प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित हुआ। आयोजन में शामिल होकर लेपटॉप लेने के लिए मंगलवार को जिले के 244 बच्चों को तीन बसों से भोपाल के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर आशीष सक्सेनाए डीईओ सोलंकी तथा सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर ने सभीे बच्चों को बधाई देकर रवाना किया। थांदला कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की मेघावी छात्राए, सेफाली सुनील धानक, कनिषा रमसु मेड़ा, मूली प्रकाश कोचर, अनीता सुकला मैडा, सोनू नरसिंग डामर, नाहटी सुकल खोखर, मनीषा मोहन गरवाल, वरिष्ठ अध्यापक रेखा गिरी के साथ उक्त आयोजन में शामिल हुए। वही नौगांवा की सोनू उदयसिंग बारिया, अनीता पेमला राठौर, सतुरी लक्ष्मण परमार, रेणुका बाबू खपेड़ तथा उत्कृष्ट बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, मॉडल स्कूल व परवलिया उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के एक-एक छात्र दीपक बारिया, दिनेश वालू सिंगाड़ व विकास हुरसिंग गणावा शामिल हुए। जानकारी देते हुए थांदला खंड शिक्षा अधिकारी ख्रिस्तिना डोडियार ने बताया कि मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन और सम्मान में आयोजित उक्त कार्यक्रम में कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत स्वयं शिवराजसिंह चौहान ने बच्चों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सममानित करते हुए लेपटॉप प्रदान किये। बच्चों की इस सफलता में शालेय परिवार के प्रभारी प्राचार्य अशोक भटनागर, चंद्रकला गार्डन, तरुण भट्ट, कमलनयन पटेल, अब्दुल हक खान (भोला भाई), जयश्री शर्मा एवं परवलिया प्राचार्य स्वरुप श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके साथ ही बच्चों को सुयश देते हुए क्षेत्रीय विधायक और माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के सदस्य कलसिंह भाभर, भाजपा प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष संगीता सोन, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष संतोष सोनी, पूर्णकालिक संगठन मंत्री दिनेश गोलकर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष बंटी डामोर, मंडी अध्यक्ष मन्नू डामोर, दिलीप कटारा,मंडी उपाध्यक्ष गणराज आचार्य, विधायक प्रतिनिधि राकेश पेंटर, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता वसावा, सुनीता भूरिया, पार्षद कामिनी रुनवाल, पार्षद आशुका लोढ़ा, पार्षद अमित शाहजी, प्रदेश युवा मोर्चा सदस्य प्रशांत उपाध्याय, राजू धानक, युवा नेता तेजमल राठौड़, सुरेश राठौड़, कन्नू मोरिया, प्रणव परमार सहित अनेके भाजपा नेताओं ने उनके स्वर्णिम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। भाजपा के पूर्व जिला योजना समिति सदस्य विश्वास सोनी ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना को शासन की प्रभावशाली योजना बताते हुए कहा कि इस योजना से शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी और प्रदेश में शिक्षा का प्रतिशत भी बढ़ेगा।