मतदाता जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

शासन की स्वेप योजना के अंतर्गत आगामी चुनाव में मतदान हेतु जागरुकता लाने हेतु शहर के हृदय स्थल में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला की छात्राओं द्वारा नृत्य नाटिका एवं भीली लोक गीत पर नृत्य प्रस्तु किया गया। इस दौरान झाबुआ के कलाकारों द्वारा भी भरत व्यास के निर्देशन में नुक्कड़ नाटिका का मंचन किया गया। क्रिस्तिन डोडियार खंड शिक्षा अधिकारी थांदला एवं नायब तहसीलदार मेडम के निर्देशन में आगामी चुनाव में पहली बार प्रयुक्त होने वाली वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया गया एवं उपस्थित जनसमुदाय को समझाइश दी गई। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया। इस अवसर पर खंड समन्वयक बीआरसी थांदला दिलीप जोशी, शिक्षक अब्दुल हक खान, रेखा गिरी, किरण चौहान आदि मौजूद थे।