भाजपा-कांग्रेस के साथ निर्दलियों ने भरे नामांकन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
अध्यक्ष पद हेतु अभी तक कुल दो फार्म हुए जमा एवं दोनो ही काग्रेस समर्पित उम्मीदवारों द्वारा जमा करवाये गये। कांग्रेस की ओर से दूसरा आवेदन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश डामोर द्वारा निर्वचन अधिकारी एसएन दर्रो द्वारा जमा करवाया गया। राजेश डामोर द्वारा अपने दल बल के साथ स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंच अपना फार्म जमा करवाया । अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नगीन शाह, गुरुप्रसाद अरोरा, गुलाम कादर खान, लक्ष्मण राठौड, राकेश पाठक फौजदार सिंह डामोर, विकास रावतएवंदना भाबोर सहीत बडी सख्या समर्थक एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा अभी तक अपने अधिकृत प्रत्याशी नाम घोषित नही किया है। साथ ही वार्डो पार्षद हेतु भी 10 उम्मीदवारों ने फार्म जमा किए गए। अनुविभागीय अधिकारी एसएन दर्रो ने बताया कि आज 1 अध्यक्ष पद हेतु एवं 10 पार्षद पद हेतु नामांकन प्राप्त हुए है। अत: अध्यक्ष पद हेतु 2 एवं पार्षद हेतु 28 नामांकन प्राप्त हुए है।
अभी तक निम्न अभ्यार्थीयों के नामांकन प्राप्त हुए है
अध्यक्ष पद
जसवंत भाबर-कांग्रेस, राजेश डामोर- कांग्रेस
कांग्रेस समर्पित वार्ड अभ्यार्थी
वार्ड 1- नितिन रामसिंह डामोर
वार्ड -2 लक्ष्मण मोतीलाल राठौड़ व नानालाल कालू कीर
वार्ड 3- अक्षय नारायण भट्ट
वार्ड 4- रामू प्रेमचंद वर्मा
वार्ड-5 अजब बाई असगर अली
वार्ड -6 से राजल राजेश जैन
वार्ड -8 से महिंद्रा धर्मेंद्र गोस्वामी
वार्ड – 9 से मनीष अहिरवार एवं जितेंद्र धामन, मनीष बघेल
वार्ड-10 रीना विकास रावत,
वार्ड -11 आनंद बाबुलाल चौहान
वार्ड-12 से अफसाना बी अब्दुल कादर, नसीम बानो फरजमान खान

वार्ड -13 जैनब बी जरदार शेख, शाहीन आजम
वार्ड -14 वंदना सुधीर भाबर
वार्ड- 15 से किशोर खडिया, अनीता मेड़ा, कमलेश सोनी, सुधीर जोहन भाभर
भाजपा समर्पित वार्ड अभ्यार्थी
वार्ड -1 दिनेश कटारा
वार्ड – 7 आशुका लोढ़ा
वार्ड -10 निर्मला कैलाश खडिय़ा
वार्ड -11 आशीष सोनी
निर्दलीय वार्ड अभ्यार्थी
वार्ड- 3 से कुंदन अरोरा,
वार्ड-12 इशरत अता उल्लाह खान
वार्ड-14 अंजु मुकेश