बीएसडबल्यू विद्यार्थी गांव-गांव जाकर कर रहे एकात्म यात्रा का प्रचार

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आगमी 3 जनवरी को आयोजित होने वाली एकात्म यात्रा का प्रचार मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थी गांव-गांव जाकर कर रहे है। इस दौरान दीवारों पर स्टीकर चिपकाने के साथ- साथ स्लोगन तथा आमंत्रण भी लिखे जा रहे है। जानकारी देते हुए ब्लाक समन्व्यक वर्षा डोडियार ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न ग्रामों में जाकर यात्रा का प्रचार प्रसार विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में भेरू बोरड़ी ग्राम तथा ग्राम बेड़ावा की हाईस्कूल व ग्रामीणों के मध्य विद्यार्थियों ने यात्रा से संबंधित जानकारी देते हुए यात्रा में सहभागिता करने की अपील की। गौरतलब है कि 19 दिसंबर से 22 जनवरी तक उक्त यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय अस्मिता और सांस्कृतिक चेतना के आधार स्तंभ सांस्कृतिक एकता और मानव मात्र में एकात्मकता के उद्घोषक आदि शंकराचार्य जी की स्मृति ओंकारेश्वर में 108 फीट ऊंची अष्टधातु की प्रतीमा निर्माण के लिये समाज के सभी वर्गो से सांस्कृतिक अष्टधातु संग्रहण हेतु उक्त महाअभियान चलाया जा रहा है। प्रचार-प्रसार करने में छात्र उमेश डोडियार, अजय परमार, कमलेश मईड़ा और मेंटर टिटिया डोडियार, छात्रा उषा आयडिया आदि की भूमिका रही।