एनएसएस इकाई रेड रिबन क्लब की प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने मारी बाजी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अन्तर्गत रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में स्वच्छता, रक्तदान एवं एड्स जैसे महत्वपूर्ण एवं सामयिक विषयों पर आधारित पोस्टर निर्माण, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में स्वच्छता शीर्षक में प्रथम स्वेता पारगी, एचआईवी वायरस पर प्रथम रीना बैरागी एवं द्वितीय अर्जुन राठौर रक्तदान पर पूर्वा जैन प्रथम स्थान पर रही। स्वच्छता से अच्छा स्वास्थ्य बनाया जा सकता विषय पर लिखें निबंधो में प्रथम तृप्ति भरपोडा, द्वितीय संता भूरिया एवं तृतीय आशा डामोर रही। भाषण प्रतियोगिता में स्वैच्छिक रक्तदान में युवाओं की भागीदारी विषय परपूर्वा जैन ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रताप कटारा एवं मुकेश बामनिया क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में प्राचार्य डॉ. पीके संघवी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जीसी मेहता, प्रो. पीटर डोडियार, प्रो. एमएस वास्केल, प्रो. एच डुडवे सहित अतिथि विद्वानगण एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रो. सेलीन मावी एवं प्रो. मीना मावी निर्णायक के रूप में रही। प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. बीएल डावर ने तथा आभार प्रो. एसएस मुवेल ने माना।