प्राचीन दीपमालिका पर सामूहिक महाआरती में जुटे शहरवासी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
महाअष्टमी के अवसर पर भक्त मलूकदास व्दारा स्थापित प्राचीन नृसिंह ऋषभदेव प्रांगण में स्थित वनांचल की एकमात्र प्राचीन दीपमालिका पर भव्य सामूहिक महाआरती सम्पन्न हुई। नवरात्रि के अवसर पर प्रतिदिन नृसिंह भक्त मण्डल व्दारा दिपमालिका को एक सौ इक्कावन दिपों से श्रंृगारित किया जाता है परम्परा अनुसार महाअष्टमी पर महाआरती का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर विशेष रूप से फूलों से दीपमालिका को श्रृंगारित किया गया था। महाआरती में बावडी के महंत गोपालदास महाराज, भोपावर गणेश गौशाला के महंत स्वामी हरिहरानंद, शांति आश्रम के महंत सुखरामदास महाराज, रामदास महाराज चैनपुरी, कल्लेश्वर महादेव मंदिर गादीपति गिरीश धानक, समरथ गुरू एबडे रामजी मन्दिर के पुजारी जगदीश बैरागी, विहिप के धर्म प्रसार प्रमुख बालु मईडा, शांतु बारिया, बजंरग व्यायामशाला के संस्थापक भेरूलाल वैद्य, रामदल अखाडा के पहलवान, समाजसेवी जयंतीलाल पंचाल, राकेश सोनी, तुलसीराम गवली, भेरूलाल मेहते, कालिका माता मन्दिर पुजारी, कैलाश आचार्य, विक्रम सिंगाड, कालिका माता मातृशक्ति मंडल की अनुराधा सोनी, पिंकी सोनी, शांतिदेवी प्रजापत, भक्त मलूकदास महिला रामायण मंडल की ओर से नीता अरोरा समेत बडी संख्या में ग्रामीण अंचल से भी वनवासी नृसिंह भक्त मंडल की महिलाए शामिल हुए। इस अवसर पर नृसिंह भक्त मंडल की और सागर मित्रा, सचिन सोनी, दिलीप पंचाल, यशंवत पंचाल, अंचय चौहान द्वारा पधारें संत महात्माओं-पुजारियों का स्वागत सम्मान किया गया भक्त मंडल के संयोजक अशोक अरोरा ने श्रद्धालुओं व सहयोगियों का आभार माना।