प्रदेश सरकार के विरोध में अभाविप ने बारिश में निकाली रैली, पुलिस से हुई बहस के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आव्हान पर सैकडों छात्रों ने स्थानीय दशहरा मैदान से तहसील कार्यालय तक कमलनाथ सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के विरोध में बरसते पानी में रैली निकाली। रैली में विद्यार्थी आक्रोश के साथ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। विद्यार्थियों द्वारा वर्ष 2017-18 की छात्रवृति एवं आवास गृह योजना की राशि नहीं मिलने, स्मार्ट फोन योजना बंद करने, प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि योजना बंद करने के विरोध में तथा छात्रवृति एवं आवास योजना की राशि तत्काल विद्यार्थियों के खातें में जमा करने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
छात्र हुए आक्रोशित
विद्यार्थियों द्वारा अपने प्रांतीय आव्हान पर कल 29 जुलाई को रैली के माध्यम से ज्ञापन देने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे लेकिन मौके पर न तो अनुविभागीय अधिकारी एंव न कोई जिम्मेदार अधिकारी मिलने से छात्र करीब एक घंटे तक नारेबाजी करते रहे तथा बिना ज्ञापन दिये लौट गये थे। उसी कडी में आज एक बार फिर विद्यार्थी बडी संख्या में प्रात: 11 बजे तहसील कार्यालय पहुंचे तथा मुख्य मार्ग पर स्थित गेट पर ही बरसते तेज पानी में खड़े होकर नारेबाजी करने लगे जिससे आवगमन अवरूद्ध हो गया। मौके पर पुलिस बल व छात्र नेताओं में बहस भी हुई कुछ ही देर में अनुविभागीय अधिकारी स्वयं ज्ञापन लेने मुख्य मार्ग पर पहुंचे व समझाइश दी। इस पर से छात्र तहसील कार्यालय में रैली के रूप में पहुंचे व ज्ञापन दिया। रैली में छात्र नेता प्रताप कटारा, मुकेश बामनिया, मनीष मईडा, ज्योति भदाले, विद्या भदाले, पलमा खराडी, शैलेष भूरिया, सुनील देवदा, जीवन डामोर, मुकेश भाबोर,गुडेश भूरिया, मांगु डामोर, गुरू सिंगाड, रूपसिंग कटारा, अकलेश रावत सहीत बडी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन प्रताप कटारा द्वारा किया गया ।
)