पुलिस को मिली सफलता, दो इनामी वारंटी तो हथियार लेकर घूमता एक बदमाश पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन में स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान चल रहा है. इसी के तारतम्य में एसडीओपी थांदला के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी थांदला के नेतृत्व में थाना थांदला थाना प्रभारी अनिल बामणिया, उपनिरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी,उप निरीक्षक सुनीता चौहान, प्रधान आरक्षक अशोक, प्रधान आरक्षक अमित, आरक्षक प्रकाश, राहुल चौहान,छगन ,अनिल, पहाड़ सिंह,महिला आरक्षक प्रिया के स्थाई वारंटी ओं की तलाश हेतु थाने से रवाना होकर थाना थांदला के इनामी स्थाई वारंटी कालू वसुनिया की तलाश ग्राम ढाढणिया में की गई किंतु वह उसके निवास पर नहीं मिला बाद उसकी तलाश ग्राम झायड़ा फुलेडी में करने के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली की स्थाई वारंटी कालू गुजरात जाने के लिए नौगांव बस स्टैंड पर बस के इंतजार में खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर हमरा फोर्स के नौगांव बस स्टैंड पहुंचे जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम कालू पिताजी दीतू वसुनिया उम्र 32 साल निवासी ढाढणिया थाना मेघनगर का होना बताया जिसे गवाह विकी डोडियार एवं कालू खपेड़ के समक्ष गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कालू पिताजी दीतू वसुनिया निवासी ढाढणिया का थाना थाना थांदला पर दो स्थाई वारंट है जो अपराध क्रमांक 547/14 एवं अपराध क्रमांक 27/15 है जिसका सत्र न्यायालय झाबुआ के प्रकरण क्रमांक 105/2015 धारा 382,394 भादवि प्रकरण क्रमांक 10/2015 धारा 392 भादवी के हैं जिस पर एसपी द्वारा स्थाई वारंटी पर इनाम घोषित है जो टीम को उत्साहवर्धन एसपी द्वारा दिया जाएगा।

छुर्रा लहराता एक गिरफ्तार
29 मार्च धुलेंडी के दिन थाना प्रभारी अनिल बामनिया को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुरानी नगर परिषद थांदला के पास छुरा लेकर हवा में लहराते हुए घूम रहा है जिसके कारण आम जनता काफी भयभीत हो रही है। एसआई सोलंकी, प्रधान आरक्षक अशोक,प्रधान आरक्षक अमित, आरक्षक प्रकाश, चंद्रभान सिंह,पारसिंह, महिला आरक्षक प्रिया, आरक्षक अक्षय के कस्बा भ्रमण एवं होली, धुलेंडी-गल व्यवस्था हेतु रवाना हुए थे। इस दौरान जरिए मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु फोर्स एवं तलब पंचांग अमित एवं प्रदीप के मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति धारदार छुरा ले कर जनता को भयभीत कर रहा था। जिसकी घेराबंदी की गई, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पूछते अपना नाम प्रकाश पिता पारु मचार उम्र 32 साल निवासी फुलेडी थाना मेघनगर का होना बताया तथा उससे हथियार रखने का लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया जो 25 आम्र्स एक्ट का दंडनीय अपराध होने पर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर छुरा जब्त समक्ष पंचान किया गया जिसकी कीमत 150 है बाद आरोपी को लेकर वापस थाना आए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 198/21 धारा आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
3000 के इनामी स्थाई वारंटी पुलिस गिरफ्तार में
थाना थांदला पुलिस द्वारा 3000 के इनामी स्थाई वारंटी प्रकाश पिता पारु मचार 32 वर्ष निवासी फुलेडी थाना मेघनगर को थाना प्रभारी अनिल बामनिया, उप निरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी,उप निरीक्षक सुनीता चौहान, प्रधान आरक्षक अशोक,प्रधान आरक्षक अमित, आरक्षक प्रकाश मेडा,राहुल, सोहन,छगन,पहाड़ सिंह,महिला आरक्षक प्रिया,आरक्षक अनिल द्वारा घेराबंदी कर मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है आरोपी विशेष न्यायालय झाबुआ के प्रकरण क्रमांक 43/2016 धारा 363,366,376दो ए34 आईपीसी एवं पास्को एक्ट की धारा बटे 3/4ए 5 ए16 के आरोपी प्रकाश पिता पारु मचार भील उम्र 32 साल निवासी फुल एचडी थाना मेघनगर को आज दिनांक 30 मार्च 2021 को थाना थांदला पर फॉर्मल गिरफ्तार किया गया है। इसको पूर्व में 25 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसे आज माननीय सत्र न्यायाधीश झाबुआ के न्यायालय पेश किया जावेगा आरोपी पर 3000 का इनाम भी घोषित है।