दीनदयाल उपाध्याय अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का किया पंजीयन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा अभियान का पंजीयन किया गया, जिसमें थांदला महाविद्याल में 1000 से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी पर भाजयुमो द्वारा आयोजित इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे 40 प्रतिशत प्रश्न उपाध्याय के जीवन पर, 30 फीसदी मध्यप्रदेश सरकार योजनाओं पर, 20 फीसदी मोदी सरकार की योजनाओ एवं अन्य सामान्य ज्ञान पर आधारित होंगे। परीक्षा दो वर्गो मे होगी पहला स्कूल स्तर जिसमे कक्षा 8वीं से 12वी के विद्यार्थी शामिल होंगे। दूसरा कॉलेज स्तर पर मीडिया प्रभारी दीपक राठौर ने बताया कि परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी। पंजीयन के अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष विपुल आचार्य, महामंत्री राजेश डिंडोर, नगर मंत्री शुभम नगर, कैलाश डिंडोर, निखिल भट्ट अदि युवा मोर्चा सदस्य मौजूद थे।