तीन दिवसीय युवा अधिवेशन में भाग लेकर युवा सीख रहे आध्यात्मिक व चरित्र निर्माण

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला चर्च कैंपस में तीन दिवसीय युवा अधिवेशन का शुभारंभ बिशप डॉ बसील भूरिया के द्वारा किया गया। डायसिस के युवा निर्देशक फादर सोनू वसुनिया ने बताया कि तीन दिवसीय अधिवेशन 3 नवंबर से प्रारंभ होकर 6 नवंबर तक चलेगा जिसमें विभिन पल्लियों से 520 युवक युवतियां भाग ले रहे हैं। युवाओं को अधिवेशन में व्यक्तित्व विकास आध्यामिक विकास चरित्र निर्माण पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा वक्तव्य दिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से युवा पर्यावरण बेटियों के प्रति शिक्षा- स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता माता-पिता की वृद्धवस्था में सेवा नशामुक्ति संबंधी प्रेरणा दायक नाटक व एकल प्रस्तुति द्वारा दिया जा रहा है। अधिवेशन को झाबुआ डिनेरी के डीन फादर प्रताप बारिया थांदला डिनेरी के डीन फादर जेरोम तिर्की भी संबोधित करेंगे। यूथ निदेशक फादर सोनू वसुनिया के साथ सहायक सिस्टर स्टेला समद, फादर कसमीर डामोर, सहायक फादर इलियास तिर्की, फादर इलियास निनामा, फादर उमेश, युवा अध्यक्ष बादल डामोर एवं युवा कार्य कारिणी के सदस्य सहयोक प्रदान कर रहे हैं।