टीपीएल, क्रिकेट टूर्नामेंट में 12 से लेकर 70 वर्ष के क्रिकेटर उतरे मैदान में, International ग्राउंड की दिखी झलक

- Advertisement -

थांदला  से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट 

दुधीया रोशनी में स्थानीय दशहरा मैदान में उद्योगपती ब्रजेन्द्र शर्मा व सुरेश चन्द्र जैन के नेतृत्व में टीपीएल समिति द्वारा आयोजित द्वितीय प्लास्टीक बाल टूर्नामेंट में युवाओं सहीत नगर वासियों का उत्साह चरम पर है। खेल को लेकर युवाओं में तो उत्साह चरम पर है तो दुसरी ओर  ओर 70 वर्शीय बुजुर्ग रमेश उपाध्याय नें जहां उपाघ्याय टिमे के साथ खेले तो दुसरी ओर अविष क्लब के 10 से 12 के बच्चों ने भी टुर्नामेंट में हिस्सा लिया। टुर्नामेंट के दुसरे दिन अतिथियों के रुप विभीन्न समाजों के प्रमुख जनों में मंच पर उपस्थीत हुए। श्वेताम्बर स्थानक वासी संघ से अतिथि के रूप में जितेंद्र  घोड़ावत, प्रदीप गादीया, माणक लालाजी लोढ़ा, महेश वोहरा, कनकमल घोड़ावत, ललित भंसाली,सोनी समाज से नटवरलाल  सोनी,नरेश जी सोनी ,कैलाश  सोनी ,दीपक  सोनी ,विश्वाश सोनी,मनोज सोनी ,आशीष सोनी ,बलई समाज से राजू धानक,छगनलाल  चैहान, ,सकल पंच अध्यक्ष माणकलाल जिनिया,हिरालाल चैहान,संजय धानक टुर्नामेंट के द्वितीय दिवस 12 मेचों का आयोजन किया गया। जिसमें कइे रोमांचक मेचों का उपस्थीत खेल प्रेमियों ने भरपुर आनंद लिया। 14 अप्रेल से टुर्नामेंट के लीग मेचों का प्रथम दौर की समाप्ती होकर दुसरे दौर की शुरुवात होगी।