घटस्थापना के साथ शुरू हुआ नवरात्रि महापर्व; गरबो के लिए सजे पांडाल

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता@थांदला

घटस्थापना के साथ नगर में नवरात्रि महापर्व का शुभारंभ हुआ। नगर के विभिन्न गरबा पंडालों में एवं देवी स्थलों पर शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई। नवरात्रि पर गरबा रास हेतु पांडवों में आकर्षक विद्युत सज्जा एवं डीजे साउंड की व्यवस्था की गई है। नगर के श्री अंबे माता मंदिर मठ वाला कुआं पर आकर्षक विद्युत सज्जा एवं पुष्प सज्जा की गई। साथ ही गरबा पांडाल हेतु 100 मीटर से अधिक लंबाई की भव्य विद्युत सज्जा की गई। सु मधुर डीजे एवं संगीत के साथ यहां पर गरबा रास का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। नवरात्रि के दौरान प्रातः एवं साय के समय महा आरती का आयोजन भी किया जा रहा है।

नगर के श्री कालिका माता मंदिर पर भी विशेष विद्युत सज्जा एवं आकर्षक श्रंगार किया गया है यहां भी गरबा रास हेतु पांडल को विशेष रूप से सजाया गया है। पद्मावती नदी तट स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पर स्थित अंबे माता मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा एवं श्रंगार किया गया। यहां पर विशेष रूप से महिलाओं एवम यूवतियो के लिए गरबा रास का आयोजन किया जाता है। बड़े गणेश मंदिर स्थित माता मंदिर पर भी घट स्थापना की गई। साथ ही नगर के समीपस्थ तपोभूमि एवं प्रसिद्ध देवी स्थल स्वयंभू माता मंदिर पर भी घट स्थापना की गई। विशेष अनुष्ठान एवं गरबा का आयोजन के यहां समिति द्वारा किया जा रहा है। घटस्थापना के अवसर पर एवं पूरी नवरात्रि पर्व के दौरान यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।