कृष्णप्रणामी मंदिर का 27वां वार्षिक महोत्सव, महामती प्राणनाथ का चतुर्थ शताब्दी महोत्सव संपन्न

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
7 दिवसीय श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर का 27वां वार्षिक महोत्सव एवं महामती प्राणनाथ चतुर्थ शताब्दी महोत्सव दाहोद स्थित चाकलिया रोड मंदिर में सम्पन्न हुआ। थांदला से आयोजन में भाग लेने वाले अखिल भारतीय गुजराती बलाई समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय सह सचिव राजू धानक ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्प दिवसीय कार्यक्रम में जगतगुरू आचार्य कृष्णमणी महाराज, जगतगुरू आचार्य सूर्य नारायणदास महाराज, लक्ष्मण ज्योति महाराज, पुरषोत्तम प्रिय महाराज एवं धर्मगुरू डॉ. दिनेश पंडितजी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पारायण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रवाणी, राजगरबा, दषावाणी जैसे अनेकों कार्यक्रम संपन्न हुए। उक्त आयोजनराज श्यामाजी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य राजू धानक, मोहनलाल चौहान, महेन्द्र सोलंकी उपस्थित थे। कार्यक्रम में झाबुआ, थांदला, अलीराजपुर, राणापुर, मेघनगर, पेटलावद, पारा, रजला आदि जगहों के समाजजन शामिल हुए। समापन अवसर पर आचार्यश्री के हाथों ट्रस्ट द्वारा उपस्थित सभी सेवादाताओं का दुपट्टा, रूमाल, प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया। समापन समारोह में राजू धानक, सोमसिंह सोलंकी, मोहनलाल चौहान, महेन्द्र सोलंकी, मकनसिंह पालीवाल आदि आचार्य श्रीशॉल व पुष्पमाला पहनाकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश परमार व आभार उपाध्यक्ष भानुप्रताप परमार ने व्यक्त किया।