कपड़ा व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रहे ठेला व्यापारियों के विरोध में सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला .

नगर के कपड़ा व्यापारियों ने नगर के विभीन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर अस्थाई रुप से लगाई गई कपड़ा एवं ऊनी वस्त्रों की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर नगर परिशद कार्यालय अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल को एवं तहसील कार्यालय नायब तहसीलदार ललीता गाडरिया को अनुविभाीय अधिकारी थांदला के नाम ज्ञापन सौंपा। कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितीन नागर, सचिव शीतल बोबड़ा, उपाध्यक्ष अरविन्द चौहान, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन सहीत कपड़ा व्यापारी संघ के व्यापारीयों ने ज्ञापन देकर मांग रखी की कई दिनों से स्थानीय नगर परिषद क्षैत्र में फारेस्ट आफिस के बाहर, पुरानी नगर परिषद चौराहा, बस स्टैंड, साई मन्दिर रितुराज कॉलोनी, कालका माता मन्दिर के सामने एमजी रोड पर अज्ञात बाहरी विक्रेताओं के व्दारा सड़क किनारे तम्बू लगाकर उनी वस्त्र विक्रय की दुकाने अवैध रूप से लगाई गई है जो कि सडक किनारें होकर दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है। इन बाहरी विक्रेताओं के व्दारा गुणवत्ताहीन सामग्री विक्रय से जहां एक और अंचल के लोगों में नगर के व्यापारियों के प्रति अविश्वास उत्पन्न हो रहा है वही इनके व्दारा सड़क पर विक्रय करने से व्यापारियों का लाखों रूपये का माल दूकानों में ही पडा रहेगा खरीददार नही मिलने से व्यापारियों को भारी किराया विद्युत खर्च के साथ नुकसान हो रहा है। स्वयं के परिवार के भरण पोषण का सकंट उत्पन्न होने-व्यापार में भारी हानि होने की संभावना है। सकल कपडा व्यापारियों में इन दुकानों के लगने से भारी रोष व्याप्त है। थांदला छोटा सा कस्बा है ऐसे में बाहरी व्यापारियों व्दारा सड़क किनारें दुकाने लगाकर नगर के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित किया जा रहे है। भविष्य में अन्य व्यापार को भी प्रभावित करने की पूरी संभावना है । जिस हेतु नगर के 165 कपडा व्यापारियों के हित में व वृहद जनहित में तत्काल हटाने हेतु ज्ञापन सौंपा व शीघ्र हटाने की मांग रखी। समाजसेवी विश्वास सोनी, राकेश मेहता, सुरेश राठौड़, अभिषेक पीचा, पंकज चौरडिया, हिमांशु भंडारी, अल्पेश बोबरा समेत बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी मौजूद थे।

)
: