एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने थांदला में किया फ्लेग मार्च

- Advertisement -

थांदला। लोकसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है। कल दोपहर चुनावी तारीखों की घोषणा के तुरंत उपरांत प्रशासन अलर्ट पर आ गया। सर्वप्रथम नगर परिषद कर्मचारियों के साथ मिलकर पूरे नगर में लगे राजनीतिक होर्डिंग हटाए गए, साथ ही आचार संहिता का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु , पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध आबकारी ,सट्टा ,जुआ में संलिप्त अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है साथ ही चुनाव को लेकर किसी प्रकार की कोई और असंवैधानिक स्थिति निर्मित ना हो इस हेतु जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक पदमविलोचन शुक्ल के निर्देशन पर आज  अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन, एसडीओपी   रविंद्र राठी एवं थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत के साथ पुलिस  ने पूरे नगर में फ्लेग मार्च किया। थांदला पुलिस द्वारा अस्पताल चौराहा थांदला से आज़ाद चौक, सोनी गली,गांधी चौक,कुम्हार मोहल्ला,दीपमाला चौराहा,  पिपली चौक तक पैदल मार्च किया गया। इसके पूर्व कल दिनांक 16 मार्च को शांति समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें त्योहारों पर आचार संहिता का पालन करने हेतु एवम आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए जाने हेतु चर्चा की गई।