आजाद पुण्यतिथि पर होंगे तीन दिवसीय विभिन्न आयोजन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
झाबुआ-अलीराजपुर जिले की माटी के वीर सपूत अमर शहीद चंद्रशेखर ‘आजाद’ की पुण्यतिथि 27 फरवरी को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय विभिन्न आयोजन ‘आजाद भूमि’ परिवार के तत्वावधान में थांदला में 25, 26 एवं 27 फरवरी को संपन्न होंगे। आयोजन क विस्तृत जानकारी देते हुए मुकेश अहिरवार ने बताया कि 25 फरवरी रविवार को स्थानीय मंडी परिसर में विशाल रोग निदान शिविर रखा गया है, जिसमें जीवन ज्योति चिकित्सालय मेघनगर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमप्रकाश सिंह तंवर तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईश्वर पाटीदार अपनी सेवाएं देंगे तथा हड्डी एवं नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस शिविर में नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन भी नि:शुल्क किए जाकर नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएगी। 25 फरवरी को प्रात: 10 बजे वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया रोटरी क्लब थांदला के अध्यक्ष श्रेणिक गादिया, रोटरी क्लब मेघनगर के पूर्व अध्यक्ष भरतभाई मिस्त्री, स्थानीय शासकीय चिकित्सालय के एमडी डॉ. मनीष दुबे तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश परस्ते रोग निदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। अहिरवार ने बताया कि 26 फरवरी को नगर के प्रमुख आजाद चौक चौराहे पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जिसमें लॉफ्टर वाह-वाह पेम के भुजावर मालेगांवी (मुंबई), गीतकार रवि सिरोहा (नईदिल्ली), हास्य कवि हरीश हंगामा (प्रतापगढ़), वीर रस के मुकेश आनंद भावसार (मल्हारगढ़), श्रृंगार गीत की कवित्री श्रीमती अनिता मुकाती (धार), वाह-वाह फेम व पैरोड़ी गजल के फिरोज सागर काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन शैलेंद्र चौकड़े (सनावद) करेंगे। आयोजन के सूत्रधार के रूप में सरफराज भारती व आशीष नागर थांदला होंगे। रात 8.30 बजे कवि सम्मेलन का शुभारंभ मप्र पिछड़ा वर्ग की प्र्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर एवं समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन (पप्पूभैया) द्वारा आजाद प्रतिमा तथा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया जाएगा। 27 फरवरी को प्रात: 9 बजे तहसील पत्रकरा संघ कार्यालय परिसर स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर ‘आजाद’ की प्रतिमा पर नगर के समस्त पत्रकारगण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकतर्आ व नागरिकगण माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आयोजक संस्था के कुन्दन अरोड़ा ने जिले के समस्त पत्रकार साथियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों से आव्हान किया है कि आजाद की याद को चीर स्थाई बनाए रखने के लिए आयोजन कार्यक्रम में सहभागिता कर आयोजन को सफलता प्रदान करे।