आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का दीपावली-दशहरा मिलन कार्यक्रम व संगठनात्मक बैठक संपन्न

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
बुधवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला झाबुआ की एक सामान्य बैठक संपन्न हुई। बैठक में अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विभिन्न स्थानीय, संभागीय एवं प्रादेशिक समस्याओं पर चर्चा हुई संकुल एवं ब्लाक स्तर पर वेतन, एरियर एवं अन्य व्यक्तिगत कार्यों के लिए अध्यापकों को परेशान करने, जानबूझ कर विभिन्न नियमों एव तकनीकी कारणों का बहाना बनाकर उनके कार्यों में व्यवधान पैदा करने, समय पर कार्य नहीं करने, आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने, शोषण करने आदि समस्त बिंदुओं पर चर्चा हुई, पुरानी पेंशन बहाली हेतु आजाद अध्यापक शिक्षक संघ एवं प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में पूर्ण रूप से तन-मन-धन से समर्पित होकर संघ के निर्देशानुसार एवं योजना अनुसार आर पार की लड़ाई के लिए तैयारी एवं संगठन की मजबूती , आजीवन सदस्यता अभियान एवं संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सभी साथियों ने अपने विचार एवं समस्याएं बताई एवं उनके निराकरण हेतु चर्चा हुई। बैठक में विशेष रूप से प्रांताध्यक्ष आदरणीय भरत पटेल साहब द्वारा जिले की कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक एवं उज्जैन संभाग के संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला एवं उज्जैन संभाग के सचिव तथा आजीवन सदस्यता अभियान के प्रभारी पवन ओझा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सब की बातों ओर समस्याओं को सुना एवं नोट किया तथा समस्त साथियों की समस्याओं को प्रांताध्यक्ष के माध्यम से निराकरण करवाने का वादा किया। उपस्थित अतिथियों द्वारा संघ की जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन कर दस दिवस में पुनर्गठन करने एवं आजीवन सदस्यता अभियान में आ रही दिक्कतों को स्पष्ट किया एवं आजीवन सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का कहा गया । आज की बैठक को मुख्यत दोनों अतिथियों के साथ जवानसिंह बारिया, दिवान सिंह भूरिया, करणसिंह खोखर, रामचंद्र मेडा, सुवाल बारिया,महेश बामनिया, गेंदालाल गणावा आदि ने संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से रानापुर ब्लाक से कांतिलाल मेडा, झाबुआ से दिनेश बिलवाल, पेटलावद से धनराज भूरिया, मेघनगर से कमल भाभर, थांदला से मिठू सिंह गणावा ने अपने विचार रखे एवं अपने अपने ब्लाकों की समस्याओं एवं सुझावों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक का संचालन मंशाराम गरवाल ने किया। आज की बैठक में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के समस्त आजीवन सदस्य एवं सक्रिय सदस्य तथा अन्य सभी साथी भाई बहिन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आज की दीपावली दशहरा मिलन बैठक में उपस्थित हुए समस्त साथियों एवं जिले के समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के भाई बहनों को सपरिवार पुन: दीपोत्सव पर्व की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां देते हुवे ए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे सभी का आभार आजाद अध्यापक शिक्षक संघ थांदला द्वारा व्यक्त किया गया ।