अखिल भारतीय खत्री महासभा का चुनाव कार्यक्रम घोषित, पाँच चुनाव अधिकारी नियुक्त

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

अखिल भारतीय खत्री महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 5 सदस्यीय राष्ट्रीय चुनाव समिति द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है । वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धनराज खत्री गांधीनगर का 3 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है ।

राष्ट्रीय अधिवेशन में की गई थी घोषणा

6 मार्च को अयोध्या में आयोजित 11वी राष्ट्रीय बैठक में नवीन चुनाव की घोषणा की जाकर 5 चुनाव अधिकारी के नामो की सर्वानुमति से घोषणा की जाकर उन्हें नवीन चुनाव प्रक्रिया व चुनाव की तारीख व स्थान तय करने की जिम्मेदारी दी गई थी ।
मुख्य चुनाव अधिकारी अजय टंडन (अमरोहा) के नेतृत्व में अनंत अरोड़ा (पटना), सुनील खन्ना (अमृतसर), कर्नल रवि मेहरोत्रा (देहरादून) एवं शिवप्रकाश अरोड़ा जोधपुर को चुनाव का दायित्व सोपा गया था ।

16 जून से प्रक्रिया होगी शुरू
अखिल भारतीय खत्री महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी कुन्दन अरोड़ा ने चुनाव समिति द्वारा जारी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की प्रक्रिया 16 जून से प्रारम्भ होकर 27 अगस्त तक चलेगी । 16 जून से 7 जुलाई तक उम्मीदवार अपने नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे । 8 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच व 9 जुलाई को नाम वापसी का समय तय किया गया है । 10 जुलाई को उम्मीदवार के नामो की घोषणा की जाएगी ।
11 जुलाई से 5 अगस्त तक मतदाता सूची अनुसार मध्यप्रदेश सहित देशभर के 23 राज्यो के मतदाताओं को रजिस्टर्ड डाक से मतपत्र भेजे जाएंगे । मतदाता अपने अपने उम्मीदवार का चयन कर मतपत्र 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक चुनाव अधिकारियों तक सीलबंद लिफाफे में वापस भिजवाएंगे ।

27 अगस्त को होगी घोषणा

27 अगस्त को अमरोहा (यूपी) के कैलास मार्ग स्थित राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल परिसर में मतगणना होकर शाम 6 बजे निर्वाचन की घोषणा की जाएगी ।