स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच के लिए सैंपलिंग का कार्य किया तेज; 50 से अधिक उम्र के 41 लोगो के लिए सैम्पल

- Advertisement -

 विजय मालवी@बड़ी खट्टाली

भारतवर्ष एवं विश्व में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे विश्व मे आहाकार मचा हुआ है। इस महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिन-प्रतिदिन देश की सभी जनता और से अपील की जा रही है। घर में रहे-स्वस्थ रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना को रोकने हेतु जितने भी नियम है। सभी का पालन करें। साथ ही सभी राज्यों में सभी जिलों में सरकार, शासन प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास में देश की सभी जनता को उनका सहयोग करना अनिवार्य है। सभी जनता का सहयोग रहेगा तभी इस कोरोना महामारी से बचा जा सकता है।

वही अलीराजपुर जिले में कोरोना के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैंपलिंग का कार्य तेज कर दिया है। इसी बीच ग्राम बड़ी खट्टाली में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ प्रकाश ढोके के मार्गदर्शन में जोबट बीएमओ विजय बघेल, डॉ. के गहलोत एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हाई रिस्क ग्रुप के हर महिला एवं पुरुष का टेंपरेचर चेक कर करीब 41 सेम्पलिंग की गई। ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी या कोरोना के लक्षण छुपे ना रह जाए।