सांसद डामोर का सराहनीय प्रयास: प्रधानमंत्री कार्यालय से 3 लाख की आर्थिक सहायता कीडनी उपचार के लिये हुई स्वीकृति

- Advertisement -

योगेंद्र राठौड़@

भारतीय जनता पार्टी के रतलाम- झाबुआ-आलीराजपुर के सांसद गुमानसिंह के सांसद पद पर निर्वाचित होने के साथ ही जहां पूरे संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को निराकरण करने में वे जुझारूपन के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहे है वही मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र को भी साकार करते हुए आम जनों की मुसिबतों एवं बीमारी आदि की दिशा में भी सहयोग देने में कोई कमी नही रखते है। इसका ताजा मामला चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा के कैलाश वसुनिया है जिनकी दोनों किडनी खराब हो गई थी तथा जिसका प्रत्यारोपण कराने के लिए कैलाश की आर्थिक स्थिति खराब होने से वे अपना इलाज करवाने में पूरी तरह से असहाय दिखाइ्र दे रहे थे । कैलाश ने सांसद गुमान सिंह डामोर से अपनी बीमारी को लेकर वस्तुस्थिति से अवगत कराकर मदद की गुहार लगाई । सांसद गुमान सिंह डामोर ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहतकोष राशि से आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली को पत्र लिखा एवं राष्ट्रीय राहत राशि इस मरीज को जल्द उपलब्ध कराने की अनुशंसा की । सांसद के पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए कैलाश को तत्काल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से आर्थिक सहायता के रूप में तीन लाख रूपये का अनुदान स्वीकृत कर दिया है । उक्त राषी स्वीकृत हो जाने से कैलाश अब अपनी कीडनियों का उपचार आदि करवा सकेगें तथा आरोग्यमय जीवन व्यतित कर सकेगें । सांसद गुमानसिंह डामोर की इस जन हितैषी कार्यवाही की पूरे अंचल मे प्रसंशा की जा रही है।