मानसून सीजन करीब आते ही बाजार की रौनक हुई कम

- Advertisement -

राणापुर से कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार

जैसे जैसे मानसून सीजन करीब आ रहा है बाजार की रौनक कम होते दिखाई दे रही है। वही ग्रामीण अंचल से नगर में व्यापार करने के लिए आने वाले ग्रामीण जन की संख्या कम होने से व्यापारी लोगो के चेहरे पर चिंता की लकीर दिखाई देती नजर आ रही है। वही अब नगर में खाद एवं बीज की दुकानों पर अपनी फसल तय्यार करने के लिए अब ग्रामीण सुबह जल्दी बाजार आ कर अपना व्यापार कर जल्दी लोट जा रहे है। जिस से नगर में सन्नाटा छाया हुआ दिखाई दे रहा है वही खाद एवं बिज के व्यापारी संदेश सेठिया ने बताया तेज आंधी और हल्की बूंदा बांदी के कारण अल्प समय के लिए ही बाजार सूना हुआ है। अंचल के जनजातीय समाज मे वैवाहिक आयोजन अगले सप्ताह तक जारी रहेंगे तथा कृषि आदान की ख़रीदी के कारण व्यासायिक बाजार में पुनःरौनक लौटेगी।

व्यापारी संदेश सेठिया