राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं सेवासंघ ने निकाली विशाल नशामुक्ति रैली 

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मुकेश परमार की रिपोर्ट-
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन युवा उत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान युवा सेवा संघ ने दिलीप गेट से भगवा ध्वज लेकर बाइक जुलूस निकाला। और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 14 मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने हेतु शैक्षिक संस्थाओं के आदेश प्रसारित करने के लिए उपलब्ध में परम पूज्य आशाराम बापू की प्रेरणा से युवा सेवा संघ ने स्वामी विवेकानंद के जयकारे लगते रहे। वनवासी आश्रम पर अतिथियों ने समापन पर संबोधित करते हुए शहर के युवाओं से आह्वान किया कि वे भी स्वामीजी की तरह शहर का नाम रोशन करे। विगत कई वर्षों से पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करने 14 फरवरी को प्रत्येक वर्ष युवा पीढ़ी वैलेंटाइन डे मनाते हैं । वैलेंटाइन डे युवाओं द्वारा अनुचित तरीके से मनाया जाता है।  जिससे लडक़ा लडक़ी एक दूसरे को फूल ग्रीटिंग कार्ड देना होटलों में अनुचित तरीके से मानाकर अपने माता-पिता का अनादर करना, गलत संस्कार अपने जीवन में डालने  हैं एवं स्वर्णिम भविष्य को अज्ञानता के कारण गर्त में ढकेलते जाते हैं। विगत 9 वर्षों से पूज्य ाशारामजी बापू द्वारा सरदार फरवरी को वेलेंटाइन डे नहीं मनाकर उसकी जगह मातृ पितृ पूजन दिवस कई जगह मनाया जा रहा है। पूज्य बापूजी की हवन से विदेशों में भी कई जगह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जा रहा है एवं मातृ पितृ पूजन दिवस को मनाने की कोई राजनीतिक संस्थाओं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा प्रशासन की जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रतिक शैक्षणिक संस्थानों में संस्थाओं में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने हेतु आदेश प्रसारित किए गए थे इसी प्रकार मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले में 2017 में जिलाधीश द्वारा जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में मातृ पितृ दिवस मनाने हेतु आदेश प्रसारित किए गए थे। जिला झाबुआ निवेदन करता है कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार झाबुआ जिले में भी 14 फरवरी को 18 मार्च को जन्म दिवस मनाने हेतु झाबुआ जिले की समस्त शासकीय अशासकीय संस्था में आदेश प्रसारित करने की लेकर ज्ञापन दिया। युवा सेव संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक, जिलाध्यक्ष भंवरसिंह बिलावल मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला पंचायत प्रतिनिधि मेगजी अमलियार, दिवान भूरिया, मुकेश मेड़ा, गुलाब अमलियार, पिंजुलाल मेड़ा, मदन वसुनिया, प्रताप चौहन थे। समापन पर जुलूस में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए दीपक ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि दुनिया के देशों में भारत का नाम गर्व से ऊंचा करने वाले स्वामीजी की तरह यहां के युवा भी अपने शहर का नाम रोशन करे। भाटी ने कहा कि हमें स्वामीजी के बताए सद्मार्ग और विकासवादी सोच के साथ आगे बढऩा है। स्वामीजी के सिद्धांत ही हमें आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं। पेटलावाद राणापुर झाबुआ जिले के समस्त युवाओ ने बड़ी संख्या में भाग लिया।