पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य: डॉ. एसके महाजन

स्वर्गीय कनकमलजी पटवा की स्मृति में शीतल प्याऊ का हुआ शुभारंभ

- Advertisement -

सलमान शैख@ पेटलावद
आज शुक्रवार को स्वर्गीय कनकमलजी पटवा की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुराना बस स्टैंड पर प्याऊ बनाकर विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ डॉक्टर एसके महाजन ने फीता काटकर प्याऊ का शुभारंभ किया। सभी ने इस पहल की प्रशंसा की।
डॉ. एसके महाजन ने कहा पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, जिससे आम लोगो को भी जुड़ा चाहिए। सूखे के कारण इस साल क्षैत्रभर में जल संकट की स्थिति है। आपसी सहयोग से विपरीत परिस्थितियों से लड़ा जा सकता है।
पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप पटवा ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुराना नाके पर पिताजी की स्मृति में प्याऊ खोली गई है जहां दूरदराज से आने वाले राहगीरों के लिए गर्मी में ठण्डे पानी की व्वयस्था की गई हैं।
इस अवसर पर मांगीलाल कोठारी, मणिलाल चाणोदिया, दिनेश व्यास, लोकेंद्र जैन, पप्पू भट्ट, दिलीप पटवा, नितिन चत्तर, गौरव जैन, भागीरथ भाई, राजेश जैन आदि मोजद रहे।