6.50 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया भूमिपूजन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सड़के विकास का प्रतिक होती है, नगर में हर गली-मोहल्लों की पक्की सडड़के बनाना हमारा संकल्प है, जिस पर हम पूरे प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में नगर में लगातार सड़कों का निर्माण चल रहा है जो की सतत जारी रहेगा। सड़क निर्माण होने से स्वच्छता रहती है। उक्त विचार नप अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी ने वार्ड नंबर 1 में दामोदर कॉलोनी में सड़क निर्माण के कार्य का भूमिपूजन करते हुए कही। उक्त सड़क का निर्माण 6.50 लाख रूपए की लागत से किया जा रहा है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद किरण हरेंद्र शुक्ला भी उपस्थित थी। सर्वप्रथम पूजन कर मार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। गौरतलब है कि नगर में इस समय मार्ग निर्माण के लाखों रूपए के कार्य चल रहे है, जिससे नगर का हर गली मोहल्ला साफ सुधरा होता जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व नप अध्यक्ष विनोद भंडारी, पूर्व उपाध्यक्ष हरेंद्र शुक्ला, सीएमओ एलएस डोडिया, स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजयसिंह राठौर, इंजीनीयर आराधना डामोर, राजेश पाटीदार, बीएल सेप्टा, गोविंद मुलेवा, गणपत पाटीदार, कालू सिंह सोलंकी, रमेश प्रजापत,वर्धमान जाधव आदि उपस्थित थे।