रंग-बिरंगी वेशभूषा में ढोल-मांदल की थाप पर गेर में जमकर थिरके ग्रामीण

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए सारंगी से जीवनलाल राठौड़ की रिपोर्ट-
भगोरिया के अंतिम दिन गुरूवार को क्षेत्र में सारंगी में भगोरिया हाट बाजार लगा जहां पर जन जाति विकास मंच और जयस के द्वारा दो अलग अलग गेर निकाली गई, दोनों ही पार्टी भाजपा और कांग्रेस की ओर से कोई गेर नहीं निकाली गई। विकास मंच और जयस द्वारा निकाली गई गेर में काफी भीड़ रही। ढोल मांदल की थाप पर आदिवासी युवक युवतियों ने भगोरिया का आनंद लिया। इस बार सारंगी में भी प्रतिवर्ष से अधिक भीड़ देखी गई। रंग बिरंगे वेश में भगोरिया मनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोग यहां एकत्रित हुए। विकास मंच के द्वारा कई लोगों का साफ बांध कर सम्मान किया गया। वहीं ग्राम पंचायत द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। पुलिस प्रशासन भी पूरे समय मुस्तैद रहा।