17 करोड़ की लागत से बन रहे तालाब में नहर सुविधा नहीं मिलने से 10 ग्राम पंचायतों के लोग आक्रोशित

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आंबापाड़ा पीठडी में सेमली नाला बड़े तालाब का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 17 करोड़ रूपए है किंतु इस तालाब में नहर सुविधा नहीं दी गई है जिस कारण से क्षेत्र की लगभग 10 पंचायते इस तालाब से पानी नहीं ले पा रही है जिसके चलते इन पंचायतों में आक्रोश है और वहां के ग्रामीणों का कहना है कि यदि हमें पानी नहीं मिला तो हम आंदोलन करेंगे। क्योंकि पूरा क्षेत्र सूखा पड़ा है और इतना बड़ा तालाब बनने के बाद भी शासन प्रशासन में इसमें नहर सुविधा क्यों नहीं दी। आखिर सिंचाई के लिए यहां से कितनी दूर तक पानी ले जाया जाएगा। इतना अधिक खर्च करने के बाद भी कम क्षेत्र को लाभ होगा। इस तालाब की सिंचाई क्षमता 830 हेक्टयर क्षेत्र है जिसमें कमलखेड़ा, पीठडी, आंबापाड़ा व अन्य ग्रामों को लाभ मिलेगा किंतु बेकल्दा, पांच पिपला, देवली, हमीरगढ़ सहित लगभग 10 पंचायते भी इस तालाब का लाभ लेना चाहती है और यहां के ग्रामीण इस मांग को कर रहे है कि 17 करोड़ की लागत से बन रहे तालाब में नहर सुविधा प्रदान कर सभी को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाए अन्यथा इस इतने बड़े कार्य का कोई महत्व नहीं रह जाएगा।
बेेकल्दा सरपंच विश्राम डामर का कहना है कि क्षेत्र के सभी लोगों ने लंबे समय तक इस तालाब के लिए संघर्ष किया है किंतु उन्हें इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। देवली सरपंच गोपाल मोहन खडिय़ा, पांचपिपला सरपंच पूनम डामोर का कहना है कि पूरा क्षेत्र सूखा पड़ा है। क्षेत्र में बड़ी योजना एक ही आई है जिसे लेकर हम सभी को आशा है। यदि इसका पानी हमें नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में सिंचाई विभाग के एसडीओ देवेंद्र डावर से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि तालाब निर्माण के डीपीआर में ही नहर का प्रावधान नहीं है जिस कारण से यह कार्य नहीं हो सकता है। इसके अलावा लिफ्ट एरिकेशन के माध्यम से इस तालाब से पानी दिया जाएगा।