151 फीट चुनरी लेकर 11 किमी का सफर कर नंदर माता मंदिर पहुंचे भक्त

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सोमवार को ग्राम रायपुरिया से नंदर माता तक मां भद्रकाली पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा एक चुनरी कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 151 फीट लम्बी चुनरी लेकर महिलाएं चल रही थी। यात्रा में विशेष रूप से युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, जिसमें आगे आगे पुरूष चल रहे थे। यात्रा सुबह 10 बजे रायपुरिया से प्रारंभ हुई जो दोपहर बाद 11 किमी का सफर तय कर नंदर माता मंदिर पहुंची. जहां माता को चुनरी चढ़ाई गई। यात्रा का विशेष आकर्षण कुंदनपुर तिवारी के द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन और गरबे रहे.। जिन पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे लगभग 11 किमी का रास्ता तय करने के दौरान पुरे रास्ते उत्साह के साथ भजन कीर्तन करते हुए श्रद्वालु चले रहे थे। यात्रा में क्षेत्र में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोगों ने भागीदार की।