होली पर दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी मंडी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया किहोली तक मंडी दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी। उसके बाद व्यापारी अपनी दुकाने खोल सकते है किंतु बाजार में खरीद गए माल की अनुज्ञा नहीं बनेगी उन्हें अगले दिन मंडी में ही आकर माल नीलामी में बेचना होगा। इसके साथ ही निर्णय लिया गया की बाजार यदि किसी भी व्यापारी के यहां किसी भी फर्म की गाड़ी लगी तो उसका अनुज्ञा पत्र नहीं बनेगा और वाहन को सीधे मंडी प्रांगण में खड़ा किया जाएगा। मंडी प्रशासन इस बात का निर्णय लेगा की वाहन का क्या किया जाए। बुधवार को मंडी में अच्छी क्वॉलिटी का गेहूं आया, जिसमें शुभम ट्रेडिंग ने 1671 में गेहूं की खरीदी की वहीं संजय भंडारी ने 1631 में खरीदा,साथ ही सोयाबीन 2775, कपास 6200 रूपए में बिका। मंडी प्रशासन यदि प्रयास करे तो आवक बढ़ सकती है.