हर समस्या के पीछे होता है कोई कारण उसका हम करेगें निराकरण-कलेक्टर

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर उदय अभियान के तहत वार्ड 15 में वार्ड सभा का आयोजन रखा गया जहां कलेक्टर आशीष सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित थे। पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कोई औपचारिकता नहीं करते हुए नागरिकों की समस्या सुनी गई जिस पर कलेक्टर सक्सेना ने कहा की हर समस्या के पीछे कोई कारण होता है जिसे हमारे अधिकारी तलाश कर उसका निराकरण करेगें और समस्या का हल निकालेंगे। नगर के रहवासी क्षेत्र से मटन मार्केट को हटाने की मांग की गई तो कलेक्टर सक्सेना ने कहा की इसके पीछे भी कोई कारण होगा, जिसके लिए हम जांच करवा कर समस्या का हल करवाएंगे। इसके लिए एसडीएम सीएस सोलंकी नगर परिषद और मटन-मछली विक्रेताओं के साथ मिलकर एक बैठक आयोजित कर इस समस्या का उचित समाधान करेंगे। अभियान के तहत वृद्ध महिलाओं और पुरूषों द्वारा पेंशन के बारे में कई प्रकार की समस्याएं रखी गई. जिस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए की इनकङ्क्ष पेंशन मिलने में आ रही समस्या का कारण पता किया जाए और उस कारण का निदान किया जाए. वार्ड क्र. 15 के निवासियों द्वारा वार्ड में बिजली के तारों की समस्या के साथ ही लगातार डीपी स्थापित करने की मांग करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने इस संबंध में कलेक्टर के सामने शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने तत्काल निर्देश देते हुए समस्या का कारण पता कर हल करने को कहा। आज हम व्यक्तिगत समस्याओं को हल कर रहे है। हमें आपकी स्थाई बस स्टैंड, सब्जी मंडी व अन्य सामुदायिक समस्याओं का भी हल करेंगे। हमने उन समस्याओं के कारणों का पता कर लिया है उनका भी जल्द निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम सीएस सोलंकी नप अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी, विनोद भंडारी, आजाद गुगलिया, शंकरलाल राठौड, प्रकाश मुलेवा,सीएमओ एलएस डोडिया,स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठौर,पार्षद राजेश यादव, दशरथ देवदा, राजुडी बाई, कमलाबाई सहित नगर उदय अभियान में लगे सभी कर्मचारी उपस्थित थे.