हनुमान मंदिरों पर दर्शनार्थियों ने चढ़ाया चोला, किया भव्य श्रंगार

- Advertisement -

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में विभिन्न स्थानों पर कई आयोजन किए गए, जिनमें से मुख्य रूप से वीर हनुमान मंदिर खोरिया, खेड़ापति हनुमान मंदिर मेला ग्राउंड, बड़ा रामजी मंदिर, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, शंकर मंदिर और दुलाखेड़ी हनुमान मंदिर पर हवन,पूजन और सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया। हनुमानजी का चौला चढ़ा कर विशेष श्रंगार भी किया गया। जिसमें सुबह 4 बजे से ही हवन पूजन का क्रम प्रारंभ हो गया जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। खोरिया हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय भागवत का समापन भी हुआ। इसके साथ ही विभिन्न मंदिरों पर भंडारे का आयोजन भी रखा गया। भंडारों में सैकड़ों लोगों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।