ओले और बारिश ने तहस-नहस की गेहूं की फसल, किसानों की मेहनत पर पानी फिरा

- Advertisement -

जीवन लाल राठोड, सारंगी

शनिवार को हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी। क्षेत्र में अचानक हुई बेमौसम बारिश के चलते किसानों की गेहूं की फसल खराब हो गई। जो खेत कल तक लहलहाते नजर आ रहे थे वे आज पूरी तरह बर्बाद हो गए। एक ओर गेंहू काटने की तैयारी किसान कर रहे थे, लेकिन गेंहू की फसल कटने से पहले ही कुदरत के कहर से ज्यादातर फसल बर्बाद हो गई। बारिश से बर्बाद हुई फसल के कारण किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। किसानों के खेत में खड़ी लहलहाती फसल ओलावृष्टि से मुरझा गई है। एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई।