शिवालयों में अलसुबह से अभिषेक कर शिवभक्तों ने लिया दर्शन लाभ

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
महाशिवरात्र का पावन पर्व शुक्रवार को क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। पेटलावद के प्रसिद्ध पंपावती के तट पर स्थित पुरातन फुटा मंदिर और नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह 4 बजे से भक्तों का तांता लगने लगा। भक्तों के द्वारा पुजारियों के माध्यम से अभिषेक करवाकर धर्म लाभ लिया। वही धर्मावलंबियों ने लंबी कतारों में लगकर प्रभु दर्शन किए। मंदिरों पर रात से ही विशेष सजावट की गई थी वही शिंवलिंग का आर्कषक श्रृंगार भी भक्तों का मन मोह रहा था। नगर के शनि मंदिर, राम मोहल्ला मंदिर, भेरूचौक स्थित शिव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन और पूजन किया। वही मंदिर पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को खिचड़ी व दूध प्रसादी का भी वितरण किया।