मिल बांचे कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को किया पुरस्कृत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
बालक प्राथमिक स्कूल झकनावदा व बालक माध्यमिक स्कूल झकनावदा द्वारा शाला के निर्देशानुसार मिल बांचें कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चौकी प्रभारी एएसआई प्रहलादसिंह चुंडावत, भाजपा नेता पारस जैन, पालक संघ अध्यक्ष हरि राठौड़ व नंदगिरी गोस्वामी व पालक मोतीलाल मुलेवा अन्य पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कहानी, गीत व कविता सुनाई। इस दौरान चौकी प्रभारी चुंडावत ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र से पहले किसी भी बच्चों का विवाह न करने किया जाए, शराब का सेवन न करे, बच्चों को रोजाना शाला भेजने के लिये प्रेरित करे। पारस जैन द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान प्रतिभागी बच्चों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जनशिक्षक पूनमचंद कोठारी, रेखा, रामनारायण डांगी, मीना शर्मा, हरीश राठौड़, व हेमेन्द्र जोशी, कलावती मकवाना व मोनू सोलंकी एवं आरक्षक धीरज ठाकुर आरक्षक मौजूद थे।