झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- आगामी त्योहार होली, नवरात्रि एवं रामनवमी को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाएं। प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता के साथ अपने तीज त्योहार मनाने का पूरा हक है। यह बाते एसडीएम सीएस सोलंकी ने कही। वे पुलिस थाना परिसर में नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के बीच आगामी त्योहार के मद्देनजर रखी गई शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होनें कहा आने वाले त्यौहारों के दौरान नगर में शांति एवं उल्लासपूर्ण वातावरण रहे। इसकी जवाबदारी शहर के सभी नागरिकों की भी है। एसडीएम सोलंकी ने कहा कुछ असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेंगे, ऐसे तत्वो को पहले से पहचानना जरूरी है। एसडीओपी राकेश व्यास ने कहा शांति भंग करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति के सदस्य असामाजिक तत्वों पर निगाह रखें। छोटी से छोटी घटना की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि समय पर रहते परिस्थितियों को नियंत्रण में लिया जा सकें। टीआई करणीसिंह सक्तावत ने कहा शांति व्यवस्था में कायम करने में पुलिस की मदद करें। इस अवसर पर सीएमओ एलएस डोडिया, एएसआई बीएस सिसौदिया, स्वच्छता निरीक्षक आनंदविजयसिंह राठौर, सहित नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार विशेष रूप से मौजूद थे।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया