पं. कमलकिशोर नागर की भागवत कथा की तैयारियां शुरू

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पंडित कमलकिशोरजी नागर की भागवत कथा की तैयारियां चल रही है।तैयारियों के तहत कथा स्थल का समतीलकरण हो चुका है। इसके साथ ही पांडाल व्यवस्था प्रारंभ हो चुकी है। पांडाल के लिए टेंट आ चुका है, जिसको लगाया जा रहा है। वहीं पं.कमलकिशोरजी के लिए कुटिया का निर्माण भी किया जा रहा है। प्रतिदिन होने वाले भंडारों के लिए भट्टी निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके साथ ही क्षेत्र में प्रतिदिन प्रचार प्रसार भी चल रहा है। वाहनों के माध्यम से क्षेत्र के हर ग्राम तक सूचनाएं भेजी जा रही है। समिति के सदस्यों ने बताया की 8 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाली भागवत कथा की सम्पूर्ण तैयारियां हो चुकी है। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, सभी सदस्यों को जवाबदारी सौंप दी गई है। वाहनों के हेतु पार्किंग प्रबंधन हेतु भी स्थान नियत किए गए है। वहीं पर वाहनों को खड़ा करवाया जाएगा.
– कथा स्थल पर पांडाल निर्माण का कार्य करते हुए.