क्षेत्र में स्प्रिंकलर सिस्टम से 1000 हेक्टेयर पर की जा रही गेहूं की खेती

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव भोपाल पंकज अग्रवाल ने गुरूवार को पेटलावद क्षेत्र की माही नहरों का निरीक्षण किया साथ ही ग्राम बोडायता में स्प्रिकंलर योजना से की जा रही खेती का अवलोकन कर हर्ष व्यक्त किया। प्रमुख सचिव अग्रवाल ने बताया की बोडायता क्षेत्र में 1000 हेक्टयर में इस वर्ष स्प्रिकंल योजना के तहत गेहूं की खेती की जा रही है, जिसमें कम पानी में अच्छा उत्पादन होता है। विभाग का लक्ष्य है कि पेटलावद क्षेत्र में लगभग 10 हजार हेक्टयर में स्प्रिकंल सिस्टम से ही सिंचाई की जाए, जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिले। प्रमुख सचिव किसानों के खेतों तक पहुंचे और उन्होने पूरी जानकारी प्राप्त की, किसानों को स्प्रिकंल सिस्टम के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और इस सिस्टम से खेती करने में आने वाली परेशानियों और सुझाव भी किसानों से मांगे। उन्होंने से कहा कि किसान स्वयं कार्य करता है। उस योजना की अधिक जानकारी होती है। इस पर किसानों ने इस सिस्टम से खेती करने पर कुछ समस्या आने के बारे में बताया, जिसमें मुख्य रूप से गेहूं की फसल बडी हो जाने पर स्प्रिकंल सिस्टम से खेती करने पर पौधा वजनदार हो जाएगा और तेज हवाएं चलने से फसल गिर जाने का भी डर रहेगा, क्योंकि स्प्रिकंल सिस्टम में गेहूं को फव्वारे के रूप में पानी दिया जाएगा जिससे पौधे का वजन बढ़ जाता है।
किसानों ने सौंपा मांग पत्र-
इसके साथ ही बोडायता क्षेत्र के किसानों ने जल उपभोक्ता संस्था बोडायता के अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह बोडायता के नेतृत्व में एक मांग पत्र सौंपा जिसमें माही नहरों में आने वाली समस्याओं का उल्लेख किया गया, जिसमें मुख्य रूप से माही नहरों के कमांड क्षेत्र के कुछ गांव जैसे निनामापाडा, तीखी पाडा, करमंदी खेडा आदि क्षेत्र में नहरों का पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिस पर त्वरित निराकरण कर पानी पहुंचाने का आश्वासन प्रमुख सचिव द्वारा दिया गया। इसके साथ ही किसानों ने आउटलेट ऊंचे-नीचे होना पानी का सही बहाव नहीं होना, कई स्थानों पर नहर टूट जाना आदि समस्याओं से भी अवगत करवाया। इसके साथ ही मांग पत्र में मुख्य रूप से बोडायता और मठमठ नहर के आसपास रोड की मांग रखी गई, जिस पर प्रमुख सचिव ने जल्द ही कार्य कर रोड निर्माण का आश्वासन दिया। विभागीय अधिकारियों से भी प्रमुख सचिव ने नए नहरों के निर्माण की जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने उन्हे कुछ सुधार के निर्देश देने के साथ साथ काम में गति लाने को भी कहा। इस अवसर पर माही परियोजना के एई एनके अग्रवाल, एसडीओ सोनी आदि उपस्थित थे।