डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने सरकार की सद्बुद्धि के लिया यज्ञ

- Advertisement -

हरीश राठौड़, पेटलावद
रोजगार सहायंक संघ एवं इंजीनियर डिप्लोमा एसोसिएशन संघ पेटलावद द्वारा 15 मई से पेटलावद तहसील कार्यालय में ग्राम रोजगार सहायक नियमित करण की मांग को लेकर अनिश्चतकालीन कलमबंद हडताल पर है। साथ ही डिप्लोमा इंजीनियर के समस्त इंजीनियर भी हडताल पर है। रोजगार सहायक एवं इंजीनियर के हडताल मे होने के बाद भी शासन बिना आदेश जारी कर रोजगार सहायक एवं इंजीनियर के नाम से मजदूरों का मस्टर जनपद कार्यालय से निकाला जा रहे है जबिक रोजगार सहायक एवं इंजीनियर हड़ताल पर है। साथ ही जिन मजदूरों के मस्टर निकाले जा रहे हैं व मजदूर कार्यस्थल पर है ही नहीं एवं सप्ताह खत्म होते ही मानव दिवस शून्य कर दिये जाते हैं जिससे मजदूरों के मानव दिवस कम हो जाते है। 100 दिवस में से मानव दिवस कम हो जाते है। कई पंचायते मे तो जो हितगग्राही जॉबकार्डधारी पलायन पर हैं उनके भी मस्टर निकाल दिये जाते है। रोजगार सहायं संघ एवं इंजीनियर सहायंक संघ द्वारा इसको लेकर कडा विरोध किया जाएगा। साथ ही एसडीएम को 23 मई को रोजगार सहायंक संघ व इजीनियर डिप्लोमा संघ द्वारा ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग की जावेगी। वही मंगलवार को रोजगार सहायक व इजीनियर डिप्लोमा एसोसिएशन संघ के दवारा सुबह से ही पेटलावद के तहसील कार्यालय के सामने सुदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया जो देर शाम 5 बजे तक चला। सुदरकांड आयोजन का मुख्य उदेश्य सरकार की सद्बुद्धि के किया गया।